देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की संयुक्त रैली पर कसा तंज, जीत का जश्न नहीं बल्कि शोक का प्रदर्शन
अपराधियों के चंगुल में फंस गया है बिहार : सुदामा प्रसाद
कांवड़ समितियों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई, अब 10 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
बिहार में अपराधी बेकाबू, नीतीश कुमार अचेत हैं : तेजस्वी यादव
बिहार में SIR तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है: मुख्य चुनाव आयुक्त ने ताजा आंकड़ा किया जारी
पानी में डूब गई सड़क, लेकिन नहीं डूबा बारतियों का जज़्बा
हर बेटा कहीं न कहीं अपने बाप जैसा बनना चाहता है : अहान शेट्टी
पुराना प्रेशर कुकर ले सकता है आपकी जान, जानिए वजह
गोमूत्र में ऐसा क्या है जो दूध से ज्यादा बिक रहा है, जिसने लोगों को किया मालामाल

MP में बड़ा हादसा, बाइक सावर 2 भाइयों समेत 4 युवकों की मौके पर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Harda Road Accident: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने मीडिया को बताया कि टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दोस्त जुनैद और यशराज के साथ हरदा आ रहे थे.

Harda Road Accident: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने मीडिया को बताया कि टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दोस्त जुनैद और यशराज के साथ हरदा आ रहे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
harda road accident

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शुक्रवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दो दोस्त जुनैद और यशराज के साथ बाइक पर सवार होकर हरदा जिले के टिमरनी से हरदा की ओर आ रहे थे कि तभी चारों काल के गाल में समा गये. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने मीडिया को बताया कि टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दोस्त जुनैद और यशराज के साथ हरदा आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक के आगे एक कार चल रही थी. जो एक ट्रक से टकराई और यूरिया खाद से भरा वह ट्रक पलट गया और मौके पर ही खाद की बोरिया सड़क पर बिखर गई. 

ओवरटेक करने से हुआ हादसा

तभी बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गए. बाइक और ट्रक की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. परिवार के लोगों को सूचना मिलने के बाद सभी जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या था बाइक ओवरटैक करने का कारण

पुलिस ने बताया कि हादसा का मुख्य कारण बाइक को ओवरटेक करना था. उन्होंने बताया कि जब यूरिया खाद से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया तो सड़कों पर खाद की बोरिया बिखरी हुई थी. तभी एक ट्रक साइड से निकल रहा था तो सामने से आ रही बाइक पर सवार युवकों की बाइक टकरा गई.

हादसे में मृतकों की पहचान

-जुनैद पिता इकबाल (18)
-गौतम पिता शैलेंद्र कौशल (21)
-प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल (19)
-यशराज पिता राजेश मंडलेकर (18)

उज्जैन-जावरा हाईवे पर हुआ था हादसा

मध्य प्रदेश में उज्जैन-जावरा हाईवे नंबर 17 कुछ दिन पहले ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह हादसा खाचरौद तहसील के लेकोड़िया-बेड़ावन्या गांव के पास हुआ था.

MP News mp road accident Harda Harda news
      
Advertisment