MP Suicide Case: पत्नी और ससुराल वालों से परेशान शख्स ने की खुदकुशी, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

MP Suicide Case: मरनी नगर के वार्ड नंबर 2 में रहने वाला 32 साल का संदीप पिता अमृतलाल नागराज एक लोहे की दुकान में मजदूरी करता था. बुधवार से उसके 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं.

MP Suicide Case: मरनी नगर के वार्ड नंबर 2 में रहने वाला 32 साल का संदीप पिता अमृतलाल नागराज एक लोहे की दुकान में मजदूरी करता था. बुधवार से उसके 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Harda suicide case

Representational Image Photograph: (Social)

MP Suicide Case: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक युवक ने ट्रेन के सामने कटकर जान दे दी है. युवक ने मरने से पहले 2 वीडियो बनाए हैं और एक सुसाइड नोट भी लिखा है. वीडियो में मरने से पहले युवक ने पत्नी और ससुराल के लोगों को जिम्मेदार बताया है.

पुलिस के अनुसार टिमरनी नगर के वार्ड नंबर 2 में रहने वाला 32 साल का संदीप पिता अमृतलाल नागराज एक लोहे की दुकान में मजदूरी करता था. बुधवार से उसके 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं. संदीप ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है. वायरल वीडियो में मृतक संदीप ने उसकी पत्नी और ससुराल से जुड़े कूछ लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

Advertisment

मृतक संदीप ने एक वीडियो घर के भीतर जबकि दूसरा वीडियो घर के बाहर कहीं रास्ते में बनाया है. वीडियो में संदीप ने उसकी पत्नी, साले और ससुराल के दो अन्य लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. साथ ही यह भी कहा कि उसकी मौत के बाद मिलने वाली कोई भी राशि पत्नी को न देकर माता-पिता को दी जाए.

टिमरनी पुलिस थाने के प्रभारी आर एल भारती ने आजतक को फोन पर बताया कि अभी फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया है. घटना के बाद युवक की पत्नी भी थाने में आई थी. घटना के कारण परिवार के लोग अभी परेशान थे इसलिए अभी किसी के बयान नहीं लिए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए गुरुवार को बयान लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


MP News in Hindi state news Harda news
Advertisment