logo-image

आसमान से हुई ढाई-ढाई किलो के ओलों की बारिश, सब कुछ हुआ तबाह

ओले की वजह से मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में भारी तबाही हुई है. डिंडौरी के करंजिया में ओलों की भयानक बारिश हुई है.

Updated on: 28 Apr 2020, 11:43 AM

Bhopal:

कोरोना के कहर के बीच मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी ओलावृष्टि हुई है. बताया गया आसमान से ढाई-ढाई किलो के ओले गिरे हैं. ओले की वजह से मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में भारी तबाही हुई है. डिंडौरी के करंजिया में ओलों की भयानक बारिश हुई है. किसानों को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले के बजाग और करंजिया में यह ओलावृष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच हुई अलग तरीके से शादी, पंडित जी ने किया कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे दंग

इसकी वजह से जिले में कई कच्चे मकान टूटने की खबर है. प्रशासन की टीम ओलावृष्टि के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा कर क्षति का आकलन कर रही है. आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक आसमान से सफेद पत्थर गिरते रहे.जिले के ज्यादातर हाईवे पर बर्फ की सफेद चादर जम गई. ओलावृष्टि के बाद स्थिति देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. किसानों का कहना है कि फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. ओलावृष्टि का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.