logo-image

देश का पहला हाईटेक रेलवे स्टेशन हबीबगंज बनकर तैयार, जानें क्या है खास

पीएम मोदी कल यानी सोमवार को भोपाल के इस हाईटेक रेलवे स्टेशन का उद्धघाटन करेंगे. उसके बाद इसे आम जनता के लिए इसे खोल दिया जाएगा. हालांकि यहां पब्लिक एक्सेस पहले से है

Updated on: 14 Nov 2021, 05:21 PM

नई दिल्ली:

देश का पहले हाईटेक सुविधाओं से लैस भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ( Rani Kamalapati Railway Station ) बनकर तैयार हो चुका है. 16000 sq मीटर में बना कमलापति स्टेशन पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन ( Habibganj railway station ) के नाम से था. उसका नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किय्या गया है. पीएम मोदी कल यानी सोमवार को भोपाल के इस हाईटेक रेलवे स्टेशन का उद्धघाटन करेंगे. उसके बाद इसे आम जनता के लिए इसे खोल दिया जाएगा. हालांकि यहां पब्लिक एक्सेस पहले से है.

न्यूज़ नेशन आपको बताएगा कि आखिर वर्ल्ड क्लास इंफ्रा से आम जनता को क्या फायदा होने वाला है. सबसे पहले जानिए स्टेशन में सुविधाएं आम जनता के लिए क्या है. 

  • कमलापति रेलवे स्टेशन को 16000 sq mt में तैयार किया गया है
  • आम आदमी यानी रेलवे यात्रियों के लिए आवागमन अलग अलग किय्या गया है, इसके लिए ये subwey तैयार किया गया है
  • ग्रीन बिल्डिंग का खिताब कमलापति रेलवे स्टेशन को मिला है
  • पूरे स्टेशन में 12 एस्कलेटर लगाएं गए हैं
  • 8 लिफ्ट और 3 सेट ट्रैवेलर्स बनाए गए हैं
  • नई बिल्डिंग में कॉनकोर तैयार किया गया है जिसमे 700 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है
  • लाउंज के साथ इंतज़ार के लिए जनरल और वेटिंग के लिए अलग से व्यवस्था है 

यही नहीं ये ऐसा पहला स्टेशन है जो अपनी बिजली का उत्पादन खुद कर रहा है. अभी 900 किलो वाट की बिजली ज़रूरक्त है, जिसमे से ये रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सोलर से 660 किलोवॉट की बिजली पैदा कर रहा है. यहां से करीब 49 ट्रेनें और 23000 लोग रोज़ाना आ जा सकेंगे. भारत में 50 से ज़्यादा रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी के तहत तैयार किया जाना है जिसकी शुरुआत कल पीएम मोदी रानी कमलापति के उद्धघाटन के साथ करने वाले हैं.