/newsnation/media/media_files/2025/01/03/J32x4ud7u3bGLzZqEVfL.jpg)
Gwalior Murder case Photograph: (news nation)
Gwalior Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. यहां नये साल के मौके पर एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव जला दिया. लेकिन, बात यहां खत्म नहीं हुई आरोपी ने अस्थियां लेजाकर चंबल नदी में फेंक दी. इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से थाने पहुंच गया और पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी.
ऐसे रची खूनी साजिश
जानकारी के मुताबिक इस वारदात को 31 दिसंबर की रात को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार पति दीनू टैगोर और पत्नी चंचल के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दीनू ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को मार डाला. इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खूनी साजिश रची. आरोपी दीनू ने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. सबसे पहले उसने एंबुलेंस किराए पर ली और पत्नी के शव को मुरैना ले जाकर जला दिया. फिर शव को जलाने के बाद, उसने अस्थियों को चंबल नदी में बहा दिया.
पुलिस को किया गुमराह
इस दौरान आरोपी दीनू ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों को यह कहकर गुमराह करता रहा कि उसकी पत्नी कहीं खो गई है. हद तो तब हो गई जब उसने थाटीपुर थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, ताकि पुलिस को भी बरगलाया जा सके. हालांकि, रिश्तेदारों को इस पूरे मामले में शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान दीनू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या की पूरी घटना का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू विवाद मुख्य कारण था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. ऐसे में परिजन और स्थानीय लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us