खाने में नींद की गोली मिलाकर परिवार को सुलाया, फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई नाबालिग, जेवर भी कर दिए साफ

Gwalior: ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की अपने परिजनों को आलू के परांठों में नींद की गोली मिलाकर अपने आशिक के साथ फरार हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
gwalior crime

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने आलू के पराठों में नींद की गोलियां मिलाईं और घर में रखा कैश और जेवर लेकर अपने लवर के साथ फुर्र हो गई.

Advertisment

इसके बाद अगले दिन परिजन जब आंख खुली तो उन्होंने देखा कि बेटी घर से गायब है. इसके बाद उन्होंने ढूंढना शुरू किया पर उसका कहीं भी नामोनिशान नहीं था. इसके बाद उन्होंने देखा कि घर की अलमारी में रखा कैश और जेवर भी गायब था. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में इसको लेकर दर्ज करवाया.

नाबालिग पर चढ़ी थी आशिकी

यह चौंका देने वाला मामला जिले के गोला का मंदिर थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि लड़की का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन तभी इसकी भनक उसके परिजनों को भी लग गई.

इसके बाद परिवार वालों ने नाराज होकर उसका स्कूल भी बंद करवा कर सगाई भी करवा दी थी. हालांकि कुछ दिन तो लड़की का व्यवहार सामान्य रहा. उसने जरा भी भनक नहीं लगने दी कि वह अपने प्रेमी के साथ ऐसे फरार हो जाएगी. 

 नींद की गोलियां मिलाकर फरार

दरअसल, शनिवार की रात लड़की ने अपने परिवार के लिए आलू के पराठे बनाए थे. इसके बाद उनमें चुपके से नींद की गोलियां मिला दीं. जैसे ही परिवार गहरी नींद में सो गया, लड़की घर में रखे कैश और जेवर पार कर मोहर सिंह नाम के युवक के साथ फरार हो गई. रविवार की सुबह जब परिवार नींद से जागा, तो लड़की को गायब देख सब सकते में आ गए. घर की तलाशी लेने पर नगदी और जेवर भी गायब मिले.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

नाबालिग के जाने के बाद परेशान उसकी मां थाने पहुंची. यहां इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. गोले का मंदिर थाने के टीआई हरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रकरण पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द लड़की और प्रेमी दोनों को ढूंढकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Gwalior Crime MP News Gwalior news today Gwalior News
      
Advertisment