नेताओं से चुनाव जो न कराए, ग्वालियर में मंत्री सिर रखकर मजदूर के पड़े पैर

उम्मीदवारों से चुनाव जो कुछ न कराए सो थोड़ा है, अब देखिए न मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मतदाताओं के सिर रखकर पैर तक पड़ रहे हैं.

उम्मीदवारों से चुनाव जो कुछ न कराए सो थोड़ा है, अब देखिए न मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मतदाताओं के सिर रखकर पैर तक पड़ रहे हैं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
demo photo

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उम्मीदवारों से चुनाव जो कुछ न कराए सो थोड़ा है, अब देखिए न मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मतदाताओं के सिर रखकर पैर तक पड़ रहे हैं. रविवार को यह नजारा देख लोग भौंचक रह गए. उपचुनाव में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री तोमर का भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना तय है. तोमर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली थी. उपचुनाव 3 नबंवर को होने वाला है. रविवार को तोमर जनसंपर्क के क्रम में गदाईपुरा, मल्ल गढ़ा, कल्लू काछी की बगिया क्षेत्रों में थे.

Advertisment

इस दौरान तोमर ने इन क्षेत्रों में रहने वाले एक मजदूर हरि मोहन पटेल से गले मिले, उसका सम्मान किया. इसके बाद सिर रखकर उसके पैर पड़े. तोमर इससे पहले अपने निराले अंदाज के कारण हमेशा से चर्चाओं में रहते आए हैं. पहले वे सड़क पर झाड़ू लगाकर, नालियों की सफाई करके और शौचालयों का सफाई अभियान चलाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं.

Source : IANS

election madhya-pradesh Leader labour
      
Advertisment