गोडसे समर्थकों की गतिविधियों का गढ़ बना ग्वालियर... अब विवादास्पद पर्चे आए सामने

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादास्पद बयान के बाद अब हिंदू महासभा के चार कार्यकर्ताओं को विवादास्पद पर्चे बांटने के आरोप में ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nathuram Godse Gyanashala started in Gwalior

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : (फाइल फोटो))

ऐसा लगता है कि कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर उठने वाले विवादों का गढ़ बन गया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विवादास्पद बयान के बाद अब हिंदू महासभा के चार कार्यकर्ताओं को विवादास्पद पर्चे बांटने के आरोप में ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर्चो में महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए थे. महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे और उनकी हत्या की साजिश में गोडसे के सहयोगी रहे नारायण आप्टे की पुण्यतिथि मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने जैसी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने इसका सार्वजनिक रूप से विरोध किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Live Updates: कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध चुने गए स्पीकर, महाराष्ट्र विधानसभा की कार्रवाई शुरू

गोडसे के मंदिर बनाने की कोशिश भी हो चुकी
गौरतलब है कि महासभा ने कुछ साल पहले गोडसे की याद में एक मंदिर बनाने की कोशिश भी की थी, मगर पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया था. महासभा ने 15 नवंबर, 2017 को अपने कार्यालय में गोडसे की प्रतिमा स्थापित की थी और उसकी प्राण प्रतिष्ठा की रस्म अदा की थी. गांधी समर्थकों के विरोध और प्रशासन की सख्ती के बाद प्रतिमा हटा ली गई थी.

यह भी पढ़ेंः यहां किताबों में महात्मा गांधी को बताया कुबुद्धि, कांग्रेस ने दिए जांच के आदेश

गोडसे और आप्टे की पुण्यतिथि मनाने की मामला
इस साल महासभा के कार्यालय में 15 नवंबर को गोडसे और आप्टे की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पूजा और आरती करने की कोशिश की गई. पता चलने पर पुलिस ने कार्रवाई की. बाद में कुछ लोगों को दौलतगंज क्षेत्र में गोडसे के समर्थन में पंपलेट बांटते पकड़ा गया. वे चाहते हैं कि गांधी को मारने के बारे में गोडसे ने जो बयान दिया था, उस पर स्कूलों के सिलेबस में एक अध्याय जोड़ा जाए.

यह भी पढ़ेंः Agni-3 अंधेरे में भी तबाह कर सकेगी पाकिस्तान को, हुआ रात में परीक्षण

सरकार का रुख लचीला
कोतवाली थाना प्रभारी विवेक अस्थाना ने बताया कि मामले की जांच के बाद चार लोगों- नरेंद्र बाथम, पवन माहौर, किशोर और आनंद माहौर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. ग्वालियर में गोडसे समर्थकों के प्रति नरम रुख रखने खातिर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार की आलोचना की जा रही है. हिंदू महासभा के कार्यालय में जब गोडसे की प्रतिमा स्थापित की थी, उस समय राज्य में भाजपा सरकार थी.

HIGHLIGHTS

  • ग्वालियर में विवादास्पद पर्चे बांटने में चार गिरफ्तार.
  • गोडसे की पुण्यतिथि भी मनाने की कोशिश हुई.
  • इन सबके पीछे हिंदू महासभा संगठन का हाथ.
Nathuram Godse Gwalior Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha Mahatma Gandhi
      
Advertisment