logo-image

हल्की बारिश के बाद भी मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बरकरार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को गर्मी के तीखे तेवर बने हुए हैं.

Updated on: 03 Jun 2019, 11:46 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को गर्मी के तीखे तेवर बने हुए हैं. बीते 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बौछारों ने जरूर राहत दिलाई है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से नमी न आने के कारण राज्य में गर्मी के तेवर तीखे हैं. सोमवार की सुबह से तेज धूप निकली है, मगर हवाओं के चलने से बीच-बीच में राहत मिल जाती है.

यह भी पढ़ें- पारा पहुंचा 50 के पास टूटे गर्मी के सारे रिकॉर्ड, ऐसे में करें इसका सेवन...

बीते 24 घंटों के दौरान गर्मी और लू का असर बने रहने से नौगांव में अधिकतम तापमान 47.7 और खजुराहो में 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मालवा अंचल में बौछारें पड़ने से तापमान में गिरावट आने के साथ गर्मी से राहत है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें- ग्वालियर में अब बंदूक के लाइसेंस के लिए लगाने होंगे 10 पेड़, करना पड़ेगा ये भी काम

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.5, ग्वालियर का 30.8 और जबलपुर का 32.3 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 43.1 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 46.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें-