/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/30/diamond-93.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
भारत सरकार अपना खजाना भरने के लिए पन्ना हीरा खदानों से निकले अपने 2500 कैरेट के अलग-अलग हीरों की नीलामी करने की तैयारी में है. बतादें इसके लिए पन्ना की हीरा वर्कशॉप में रखे इन हीरों की दो बार प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है. हीरों को परखने के लिए अभी तक देश के चार प्रमुख समूहों के साथ ही 200 से ज्यादा हीरा व्यापारी पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें- महिला ने दिया अजीब से बच्चे को जन्म, जिसके 2 सिर, 3 हाथ और 4 पंजे हैं
खनिज विभाग अब हीरों को नीलाम करने के लिए खुली बोली लगवाएगा. ऐसा अनुमान है कि इन हीरों की नीलामी पर 10 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलेगा. पन्ना और छतरपुर की खदानों से पिछले वर्षों में 183 हीरे निकले हैं. ये हीरे जिला प्रशासन पन्ना के अधीन हीरा वर्कशॉप में रखे हुए हैं. बकस्वाहा की सबसे प्रमुख बंदर हीरा खान से रियो टिंटो ने कई हीरे निकाले थे. यह हीरे वर्कशॉप में जमा कराए गए हैं.
खनिज विभाग और जिला प्रशासन हीरों की नीलामी की तैयारी कर चुका है. इसके लिए 6 महीने में दो बार हीरों की प्रदर्शनी लगाई जा चुकी है. पिछले महीने प्रदर्शनी में देश के चार बड़े समूहों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. ये समूह अडानी ग्रुप, बिड़ला का एस्सेल, वेदांता और रूंगटा डायमंड्स है.
Source : News Nation Bureau