Advertisment

गोवर्धन सागर पर दूध का अभिषेक एवं दीपदान कर मनाई खुशी 

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. क्षेत्र के नागरिकों और संघर्ष समिति ने विकास समिति द्वारा दीपदान और दूध से गोवर्धन सागर का अभिषेक किया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Ujjain

गोवर्धन सागर पर दूध का अभिषेक एवं दीपदान कर मनाई खुशी ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

हाईकोर्ट (High Court) के निर्देश के बाद जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. क्षेत्र के नागरिकों और संघर्ष समिति ने विकास समिति द्वारा दीपदान और दूध से गोवर्धन सागर (Goverdhan Sagar ) का अभिषेक किया. क्षेत्र के बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक शहर के सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भारी उत्साह में भाग लिया. इस मौके पर खास तौर पर बत्तख एवं मछली के बच्चे गोवर्धन सागर पर छोड़े गए.

ओम अग्रवाल ने बताया कि खसरा नंबर 1281 को तालाब घोषित किया है. सागर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से महंत डॉ. रामेश्वर दास जी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. उज्जैन के धार्मिक, पौराणिक महत्व रखने वाले गोवर्धन सागर को लेकर माकूल फैसला देते हुए उसे तालाब घोषित किया गया है. जैसे ही यह खबर संघर्ष समिति और विकास समिति के सदस्यों के बीच पहुंची उनके बीच हर्ष व्याप्त हो गया.

इस अवसर पर महंत डॉ. रामेश्वर दास, महंत विशाल दास, महंत रामचंद्र दास, क्षेत्रीय पार्षद विजय सिंह कुशवाह, माया राजेश त्रिवेदी, महंत बलराम दास, महंत हरिहर दास, महंत राघवेंद्र दास, महंत दिग्विजय दास, पवन यादव, सुनील जैन, संजय कुशवाह, धर्मेंद्र शर्मा, राजेंद्र चौहान, विशाल यादव, त्रिलोक लश्करी, आनंद पांचाल, विजय राठौर, संजय यादव, मुकेश सूर्यवंशी, दीपक राठौर सुनील जैन, कमल कौशल, विजय राठौर, मानसिंह गुर्जर, पवन यादव आदि उपस्थित थे।

Source : News Nation Bureau

High Court Ujjain Ujjain Latest news mp latest news Goverdhan sagar
Advertisment
Advertisment