भोपाल सहित आसपास के हिस्सों में अच्छी बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग का कहना है कि एक जुलाई से आसमान में हल्के बादल छाएंगे.

मौसम विभाग का कहना है कि एक जुलाई से आसमान में हल्के बादल छाएंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
भोपाल सहित आसपास के हिस्सों में अच्छी बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित आसपास के हिस्सों में देर रात से ही अच्छी बारिश हो रही है. भोपाल में भी देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश से तापमान में कमी आई है और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने उड़ाईं कानूनी की धज्जियां, जमानत के जश्न में की फायरिंग

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मिल रही नमी के चलते यह स्थिति बनी है, जो किसानों के लिए और सभी के लिए काफी अच्छी है. मौसम विभाग का कहना है कि एक जुलाई से आसमान में हल्के बादल छाएंगे. इससे तापमान में भी कमी आएगी और अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- ईश्वर दोबारा न दे बल्लेबाजी का मौका, जेल से बाहर आते ही बोले आकाश विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश में आए मानसून को लेकर मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा से हमारे संवाददाता जीतेंद्र शर्मा ने बात की. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर में थोड़ी सी कम बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले 2 से 3 दिनों के भीतर पूरे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh bhopal rainfall
Advertisment