Advertisment

कोरोना के कहर के बीच मध्य प्रदेश के कैदियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने किया ये ऐलान

ऐसे में इस जानलेवा वायरस के असर को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

शिवराज सिंह चौहान( Photo Credit : News State)

Advertisment

पूरी दूनिया में अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस से भारत में भी लगातार मौतों की गिनती बढ रही है. ऐसे में इस जानलेवा वायरस के असर को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. फैसले के अनुसार जेलों में बंद कैदियों को अंतरिम बेल दी जाएगी.

जेल में वायरस न फैले इसलिए उठाया ये कदम

इसके बदाय में 5 वर्ष तक की सजा वाले बंदी आएंगे. जेल में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके पहले छत्तीसगढ़ की जेलों से भी करीब 2 हजार कैदियों को जमानत-पैरोल पर छोड़ जाने का फैसला लिया गया था. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में लागू होगा ब्रिटिश कानून

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या शुक्रवार रात तक बढ़कर 29 हो गई है, जबकि दो मौतें हो चुकी हैं. अभी तक भोपाल में 3, ग्वालियर में 1, इंदौर में 16, जबलपुर में 8, शिवपुरी में 1, उज्जैन में 2 और खंडवा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. अपर संचालक (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार 39 लोगों को आब्जर्वेशन में रखा है. 61 लोगों को अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है. एक हजार नए लोगों को होम क्वारेंटाइन किया है. 12 कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल लिए हैं, वहीं 26 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Source : News State

corona shiv raj MP
Advertisment
Advertisment
Advertisment