MP में सड़कों की सौगात देते हुए गडकरी ने घटिया निर्माण पर माफी मांगी

मध्य प्रदेश को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ की 13 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी, मगर एक सड़क के घटिया निर्माण कार्य को सार्वजनिक तौर माफी भी मांगना पड़ी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने मंडला और जबलपुर में आयोजित समारोहों में सड़कों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस मौके पर गडकरी ने मंडला-जबलपुर हाई-वे के बारे में चर्चा की और मंडला से बरेला तक के मार्ग निर्माण का जिक्र किया, साथ ही उन्होंने हाई-वे निर्माण में गुणवत्ता से असंतुष्टि जाहिर की और मंडला एवं आसपास के क्षेत्र की जनता को सड़क से हुई परेशानी के लिए मंच से माफी मांगी.

author-image
IANS
New Update
Nitin Gadkari

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

मध्य प्रदेश को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ की 13 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी, मगर एक सड़क के घटिया निर्माण कार्य को सार्वजनिक तौर माफी भी मांगना पड़ी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने मंडला और जबलपुर में आयोजित समारोहों में सड़कों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस मौके पर गडकरी ने मंडला-जबलपुर हाई-वे के बारे में चर्चा की और मंडला से बरेला तक के मार्ग निर्माण का जिक्र किया, साथ ही उन्होंने हाई-वे निर्माण में गुणवत्ता से असंतुष्टि जाहिर की और मंडला एवं आसपास के क्षेत्र की जनता को सड़क से हुई परेशानी के लिए मंच से माफी मांगी.

Advertisment

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पुराने कार्य को रिपेयर करें तथा सड़क के खराब हिस्से के निर्माण के लिए जल्द नया टेंडर जारी करें. उन्होंने यह भी बताया कि इस सड़क को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उन्हें अवगत कराया था, लिहाजा उस बात का मुझे दुख है, लेकिन जो गड़बड़ी है तो उसके लिए माफी भी मांगना चाहिए. यह सड़क मंडला से बरेला चार सौ करोड़ की 63 किलो मीटर लंबी टू लेन है. जो काम हो रहा है उससे संतुष्ट नहीं हूं.

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मंडला में प्रकृति का निवास है, यह रानी दुर्गावती की भूमि है तथा यहां कान्हा जैसा विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है. जनजातीय कार्यों के विकास के लिए सड़कें अत्यंत जरूरी हैं.

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने देशभर में ऊर्जा के क्षेत्र में परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई नई परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मध्यप्रदेश में परिवहन के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि मंडला, डिंडौरी एवं अन्य जनजातीय क्षेत्रों में बाँस के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सकता है. बांस से भविष्य में इथेनॉल का निर्माण होगा, जिससे परिवहन एवं अन्य क्षेत्रों के लिए ऊर्जा पैदा की जा सकेगी.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Source : IANS

NHAI MP News Nitin Gadkari
      
Advertisment