मध्य प्रदेश: छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को मृत छात्रा के घर से सुसाइड लेटर मिला है जिसमें दो छात्रों का जिक्र किया गया है जो उसे परेशान कर रहे थे.

पुलिस को मृत छात्रा के घर से सुसाइड लेटर मिला है जिसमें दो छात्रों का जिक्र किया गया है जो उसे परेशान कर रहे थे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

छात्रा ने की सुसाइड (सांकेतिक तस्वीर)

सिवनी के लखनादौन थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. पुलिस को मृत छात्रा के घर से सुसाइड लेटर मिला है जिसमें दो छात्रों का जिक्र किया गया है जो उसे परेशान कर रहे थे. बताया जा रहा है कि धू्मा गांव की रहने वाली 16 साल की लड़की गणेशगंज में अपने नाना जी के घर रख कर 10वीं की पढ़ाई कर रही थी. मृतिका शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बढ़ती थी जबकि आरोपी लड़के अनुज और सूरज शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते थे. सुसाइड लेटर के मुताबिक मंगलवार सुबह से दोनों उसे परेशान कर रहे थे, इतना ही नहीं वो दोनों उसके परिवारवालों को मारने की भी धमकी दे रहे थे. जिससे परेशान होकर छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. पत्र में मृतिका ने दोनों को कड़ी सजा देने की भी मांग की है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें : ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में नहीं दी रथ यात्रा की इजाज़त, बीजेपी हाईकोर्ट में करेगी अपील

पुलिस ने परिजनों के बयान और सुसाइड लेटर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीड़ित परिवार वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से खफा है और इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

अन्‍य खबरें 

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh suicide eve teasing
Advertisment