MP News: युवती ने कानून का बनाया मजाक, दो महीने में दो बार रचा ली कोर्ट मैरिज

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक युवती ने कानून का ऐसा मजाक बनाया कि हर कोई हैरान है. युवती ने महज दो महीने में दो अलग-अलग लड़कों के साथ शादी रचा ली.

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक युवती ने कानून का ऐसा मजाक बनाया कि हर कोई हैरान है. युवती ने महज दो महीने में दो अलग-अलग लड़कों के साथ शादी रचा ली.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bride in balaghat

युवती ने कानून का बनाया मजाक

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक युवती ने महज दो महीने में दो अलग-अलग लड़कों के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया. बात का खुलासा तब हुआ जब पहला पति पत्नी को ढूंढता हुआ पुलिस के पास पहुंचा. जब लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाशी शुरू की तो पता चला कि महज चार दिन पहले ही उसने किसी दूसरे युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है. यह जानकर पहला पति हैरान रह गया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. जिस लड़की के साथ उसने दो महीने पहले ही शादी रचाई है, वह लड़की दोबारा से किसी और के साथ कोर्ट मैरिज कैसे कर सकती है. जिसके बाद थाने में जमकर बवाल मचा. 

युवती ने दो महीने में दो बार रचाई कोर्ट मैरिज

Advertisment

बता दें कि घटना खैरलांजी थाना क्षेत्र का है. जहां 25 अक्टूबर को ज्योति ने रोहित के साथ प्रेम विवाह किया. ज्योति और रोहित करीब 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी रचाई और फिर साथ रहने लगे. करीब दो महीने तक साथ रहने के बाद ज्योति ससुराल से यह बोलकर निकली कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है.

दोनों ब्वॉयफ्रेंड संग शादी कर बसाया घर

इस बीच ज्योति का जब कुछ पता नहीं चला तो वह अपनी पत्नी को ढूंढता हुआ उसके घर पहुंच गया, जहां घरवालों ने बताया कि ज्योति तो यहां आई ही नहीं. इसके बाद रोहित और ज्योति के घरवालों ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जब ज्योति का पता लगाया तो पता चला कि उसने चार दिन पहले ही किसी अन्य युवक से कोर्ट मैरिज रचा ली है. 

आपस में भिड़ गए दोनों पति

जिसके बाद ज्योति और उसके दूसरे पति राहुल को थाने बुलाया गया. थाने पहुंचकर ज्योति के दोनों पति के बीच आपस में बहस शुरू हो गई. दोनों ही अपनी पत्नी को साथ ले जाने की बात करने लगे. ज्योति से जब पुलिस ने पूछा कि वह किसके साथ रहना चाहती है तो उसने कहा कि वह दूसरे पति के साथ रहना चाहती है.

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस रूट की वंदे भारत एक्स्प्रेस में 2 कोच बढ़ाने की तैयारी

बिना तलाक रचाई दूसरी शादी

पुलिस ने आखिर में सबको समझाकर मामले को शांत कराया और ज्योति अपने दूसरे पति के साथ चली गई. यहां पहला पति रोहित का कहना है कि बिना तलाक के ज्योति कानूनी रूप से दूसरी शादी कैसे कर सकती है. वहीं, ज्योति पहले पति रोहित को तलाक देने की बात कह रही है. ज्योति का कहना है कि वह पहले पति को तलाक दे देगी और राहुल के साथ ही रहेगी. 

कानून पर उठे सवाल!

हालांकि, यह घटना कानून पर बड़े सवाल खड़े कर रही है कि आखिर कैसे कागजों की जांच की गई. कैसे एक शादी के रजिस्टर्ड होने के बाद ज्योति की दोबारा से शादी हो गई. क्या कोर्ट मैरिज के समय दस्तावेजों की सही तरीके से जांच नहीं की गई? इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. 

MP News Crime news
Advertisment