Advertisment

MP के सरपंचों पर सौगातों की बरसात, बढेगा मानदेय और विकास राशि

मध्य प्रदेश के सरपंचों के लिए बुधवार बड़ा दिन साबित हुआ, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौगातों की बरसात कर दी. सरपंचों का मानदेय बढ़ा है तो उनके हिस्से में आने वाले विकास राशि में भी इजाफा कर दिया गया है. राजधानी के जंबूरी मैदान में स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों पर केंद्रित नव-निर्वाचित सरपंचों के राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों को अधिकार संपन्न बना कर ग्राम स्वराज की नई कल्पना की गई है. इस कल्पना को साकार किया जाएगा.

author-image
IANS
New Update
CM Chouhan

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

मध्य प्रदेश के सरपंचों के लिए बुधवार बड़ा दिन साबित हुआ, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौगातों की बरसात कर दी. सरपंचों का मानदेय बढ़ा है तो उनके हिस्से में आने वाले विकास राशि में भी इजाफा कर दिया गया है. राजधानी के जंबूरी मैदान में स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों पर केंद्रित नव-निर्वाचित सरपंचों के राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों को अधिकार संपन्न बना कर ग्राम स्वराज की नई कल्पना की गई है. इस कल्पना को साकार किया जाएगा.

पंचायतों के मार्गदर्शन के लिए राज्य सरकार सदैव सहयोगी रहेगी. आज इस श्रंखला में पंचायतों को अधिक से अधिक शक्तियां प्रदान करते हुए प्रशासकीय कार्यों की मंजूरी के लिए ग्राम पंचायत की सीमा 15 लाख से बड़ा कर 25 लाख रुपए की जा रही है. जन-भागीदारी से विकास का नया उदाहरण प्रस्तुत करें. ग्रामों को समरस, स्वच्छ और पर्यावरण हितैषी और आदर्श ग्राम बनाएं. 15वें वित्त आयोग की 1472 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने सौगातों की बरसात करते हुए कहा सरपंचों का मानदेय 1750 रुपए से बढ़ा कर 4250 रुपये प्रतिमाह होगा. नया एसओआर (निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री की दर सूची) बनेगा. शीघ्र ही यह सूची जारी की जाएगी. पंचायतों के सचिवों के रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी. ग्राम पंचायत को प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार रुपए 15 लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपए किये जायेंगे. प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक की नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही रोजगार सहायक को एक पंचायत से दूसरी पंचायत में स्थानांतरित किया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के माध्यम से अनेक वास्तविक और पात्र हितग्राही सामने आए. प्रदेश में 83 लाख लोगों के नाम विभिन्न योजनाओं में जोड़े गये हैं. आयुष्मान कार्ड के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. इस योजना में प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का निरूशुल्क उपचार निजी अस्पतालों में देने का प्रावधान है. गंभीर रोग से प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री कोष से उपचार सुविधा देने का कार्य भी किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कार्यों और व्यक्तियों के संबंध में झूठी शिकायतें प्राप्त होती हैं. ऐसे मामलों में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कपिल धारा योजना में कुआं खोदने की अनुमति होगी. सुदूर संपर्क सड़क योजना प्रारंभ होगी. यह संकल्प व्यक्त करें. मुख्यमंत्री चौहान ने उपस्थित पंचायत पदाधिकारियों से कहा कि ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास करें. पंचायतों में अब सीधे राशि पहुंचेगी.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

sarpanchs of MP CM Chouhan honorarium and development amount MP News
Advertisment
Advertisment
Advertisment