logo-image

इंदौर में हरित पट्टी पर बना चार मंजिला हॉस्टल को विस्फोट से किया जमींदोज

आईएमसी के आयुक्त आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कल्प कामधेनु नगर के इस हॉस्टल को खाली कराया

Updated on: 16 Jul 2019, 07:53 PM

highlights

  • चार मंजिला इमारत जमींदोज
  • विस्फोट से गिराया भवन को
  • इंदौर नगर निगम ने किया विस्फोट

ऩई दिल्ली:

हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) की जमीन पर अवैध रूप से बनायी गयीं इमारतों को ध्वस्त करने की मुहिम के तहत इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने मंगलवार को चार मंजिला हॉस्टल को विस्फोट से जमींदोज कर दिया. आईएमसी के आयुक्त आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कल्प कामधेनु नगर के इस हॉस्टल को खाली कराया गया और विस्फोटक लगाकर उसे ढहा दिया गया.

यह भी पढ़ें - यात्रियों से भरे ऑटो ने कंटेनर में मारी टक्कर, 2 की मौत

विस्फोटक इतने शक्तिशाली थे कि धमाके के बाद एक मिनट से भी कम समय में यह चार मंजिला इमारत मलबे के ढेर में बदल गयी. उन्होंने बताया कि कल्प कामधेनु नगर में ही हरित पट्टी की जमीन पर एक अन्य इमारत बनायी गयी है. इस इमारत को ढहाने के लिये भी आईएमसी को स्थानीय अदालत की मंजूरी मिल गयी है.

यह भी पढ़ें - अनूप जलोटा के बाद आजकल इस बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ दिख रही हैं जसलीन मथारू, Viral हुई फोटो

आईएमसी आयुक्त ने बताया कि शहरी निकाय को सर्वानंद नगर और ब्रह्मपुरी कॉलोनी में भी दो हॉस्टलों के अवैध निर्माण की जानकारी मिली है. इन इमारतों को 20 जुलाई तक ढहाये जाने की योजना है.