logo-image

Madhya Pradesh: नीमच जेल ब्रेक मामले में 4 जेल प्रहरी बर्खास्त

बता दें कि हाल ही में गंभीर आरोपों में नीचम की जिला जेल में कैद चार कैदी नाहर सिंह बंजारा, दुबे लाल धुर्वे, पंकज मोंगिया और लेखराम बावरी फरार हो गए थे.

Updated on: 04 Jul 2019, 10:51 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कनावटी गांव में स्थित जिला जेल से फरार हुए 4 खूंखार कैदियों के मामले में 4 जेल प्रहरियों को बर्खास्त कर दिया गया है. रतलाम जेल अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि नीमच एसपी राकेश सागर ने जेल ब्रेक मामले पर जेल प्रहरियों की भूमिका बताते हुए डीजी जेल भोपाल को प्रतिवेदन भेजा था. हालांकि पहले इस मामले में चारों जेल प्रहरियों को को सस्पेंड किया गया था.

यह भी पढ़ें- संजय गांधी के नाम पर कमलनाथ सरकार ने शुरू की पहली योजना

बता दें कि हाल ही में गंभीर आरोपों में नीचम की जिला जेल में कैद चार कैदी नाहर सिंह बंजारा, दुबे लाल धुर्वे, पंकज मोंगिया और लेखराम बावरी फरार हो गए थे. कैदियों के फरार होने खबर जेल प्रशासन को अगले दिन की सुबह लगी थी.

यह भी पढ़ें- चुनाव में बीजेपी की जीत, विपक्षी दलों को हजम नहीं हो रही है, शिवराज सिंह चौहान ने दिया यह बयान

हालांकि पुलिस चार कैदियों को भगाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर चुकी है. इस अलावा फरार हुए एक कैदी को भी पकड़ लिया गया है. जबकि अन्य तीन कैदियों की तलाश अभी भी जारी है. इसके लिए पुलिस की 8 टीमों को लगाया गया है.

यह वीडियो देखें-