मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, दो गंभीर

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है.

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है.

author-image
nitu pandey
New Update
demo photo

मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रविवार रात बताया, 'कल और आज कुल छह लोगों को शराब पीने के बाद रतलाम जिला चिकित्सालय में लाया गया था. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का उपचार किया जा रहा है.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के रहने वाले ये छह लोग तीन-तीन के समूह में ग्राम पंचेड़ एवं ग्राम भड़वासा से उल्टी, घबराहट एवं धुंधला दिखने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुचे थे. तिवारी ने कहा,‘ मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर के साथ मैंने दोनों ही गांवों का दौरा किया और पीड़ित के परिजन एवं ग्रामीणों से चर्चा की. इसके बाद जिला चिकित्सालय में दोनों लोगों से पूछताछ की एवं डॉक्टरों से चर्चा की.’

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन में किसे बस-ट्रेन से यात्रा की मिलेगी मंजूरी?, MHA ने जारी की ये गाइडलाइन

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि भड़वासा के तीन लोगों ने एक मई की रात में अपने कुएं के पास शराब पी थी और पंचेड़ के तीन लोगों ने एक मई की दोपहर में खेत में शराब पी थी. तिवारी ने बताया कि उसके बाद इन लोगों को जी घबराने व उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पिछले 24 घंटों में इनमें से कुल चार लोगों की मौत हो गई.

और पढ़ें:मध्य प्रदेश में 17 मई तक नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, CM शिवराज ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त ऋतुराज सिंह (35) विक्की सिंह (21), जयसिंह सिंह (26) एवं अर्जुन नाथ (22) के रूप में की गई है. तिवारी ने बताया कि वहीं, पंचम एवं प्रहलाद की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Source : Bhasha

madhya-pradesh wine Liquor
      
Advertisment