कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक भोपाल पहुंचे

भाजपा में शामिल होकर भोपाल पहुंचे इन पूर्व विधायकों के स्वागत की कोई तैयारी नहीं रही, क्योंकि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण सार्वजनिक समारोहों पर रोक है.

भाजपा में शामिल होकर भोपाल पहुंचे इन पूर्व विधायकों के स्वागत की कोई तैयारी नहीं रही, क्योंकि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण सार्वजनिक समारोहों पर रोक है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Former MLA

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक भोपाल पहुंचे( Photo Credit : News State)

कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के 21 पूर्व विधायक शनिवार रात विशेष विमान से भोपाल (Bhopal) पहुंच गए. इसके पहले कांग्रेस के बागी इन 21 पूर्व विधायकों ने नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. एक बागी पूर्व विधायक पारिवारिक कारणों से भाजपा की सदस्यता नहीं ले सका. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद 21 पूर्व विधायक शनिवार रात विशेष विमान से यहां पहुंचे. इन विधायकों में गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, एंदल सिंह कंसाना, रघुराज सिंह कंसाना, गिरराज दंडौतिया, कमलेश जाटव, ओ.पी. एस. भदौरिया, रणवीर जाटव, मुन्ना लाल गोयल, रक्षा संतराम सिरौनिया, जसवंत जाटव, जसपाल सिंह जज्जी, बृजेंद्र सिंह यादव, बिसाहू लाल सिंह, मनोज चौधरी, राजवर्धन सिंह, हरदीप सिंह डंग शामिल हैं. जबकि एक पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ पारिवारिक कारणों से भाजपा की सदस्यता नहीं ले सके.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान को इस नेता से मिल रही है चुनौती, इसलिए सरकार बनाने का दावा करने में हो रही देरी! 

भाजपा में शामिल होकर भोपाल पहुंचे इन पूर्व विधायकों के स्वागत की कोई तैयारी नहीं रही, क्योंकि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण सार्वजनिक समारोहों पर रोक है. इन सभी नेताओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, क्योंकि ये बागी अपनी सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता जताते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 6 महीने के अंदर कमलनाथ फिर बनेंगे मुख्यमंत्री, MP कांग्रेस का बड़ा दावा 

ज्ञात हो कि पिछले दिनों कांग्रेस के 22 विधायकों ने बगावत कर मध्य प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इनमें से छह का पहले और 16 का बाद में इस्तीफा मंजूर किया गया. इस तरह सभी 22 बागियों का इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई. सुप्रीम कोर्ट के बहुमत परीक्षण के निर्देश के बाद कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ये सभी बागी पूर्व विधायक इससे पहले बेंगलुरू में डेरा डाले हुए थे.

यह वीडियो देखें: 

BJP congress madhya-pradesh bhopal
      
Advertisment