जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद मोदी सरकार की मंशा पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है तो भारतीय जनता पार्टी भी पलटवार करने से चूक नहीं रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने आर्टिकल 370 पर कांग्रेस को घेरा है. इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए अपराधी तक करार दे दिया है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में फहराएगा तिरंगा, BJP ने मंगवाए 50 हजार झंडे
आर्टिकल 370 को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'जवाहरलाल नेहरू एक अपराधी हैं. जब भारतीय सेना कश्मीर से पाकिस्तानियों के खदेड़ रही थी, तो उन्होंने (नेहरू) युद्ध विराम की घोषणा कर दी थी. कश्मीर के एक तिहाई हिस्से पर पाकिस्तान का कब्जा था. अगर कुछ और दिनों के लिए युद्धविराम नहीं होता, तो पूरा कश्मीर हमारा होता.'
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'उनका (जवाहरलाल नेहरू) दूसरा अपराध अनुच्छेद 370 था. एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान यह देश के लिए अन्याय नहीं, बल्कि इसके खिलाफ एक अपराध था.'
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के आतंकी रच रहे 'समुद्री जिहाद' की साजिश, करारा जवाब देने को तैयार नौसेना
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया है. संसद ने 6 अगस्त को राष्ट्रपति के आदेश का समर्थन करते हुए अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया था. कांग्रेस ने संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल का जमकर विरोध किया था. संसद से बाहर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.
यह वीडियो देखें-