logo-image

संघ अगर हिंदुओं का हितैषी है तो मुझसे बैर क्यों रखते हैं : दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सवाल किया कि संघ अपने को हिंदुओं का संगठन बताता है तो फिर उनसे वह बैर क्यों रखता है

Updated on: 27 Mar 2019, 09:44 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से सवाल किया कि संघ अपने को हिंदुओं का संगठन बताता है तो फिर उनसे वह बैर क्यों रखता है. भोपाल से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सिंह ने यहां पहली बार संवाददाताओं से बातचीत में कहा संघ अपने आपको हिंदुओं का संगठन बताता है, कहता है कि हम राजनीति में नहीं हैं, स्वयं को सांस्कृतिक संगठन बताता है. अगर संघ सांस्कृतिक संगठन है, हिंदुओं का हितैषी है तो वे फिर मुझसे बैर क्यों रखते हैं.

यह भी पढ़ें - घायल पत्रकार को देख राहुल गांधी का पसीजा दिल, गाड़ी में बैठाकर अपने रुमाल से पोछा घाव

सिंह ने संघ की ओर से अक्सर की जाने वाली टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, "संघ या तो यह कहे कि वह हिंदुओं का संगठन नहीं है, सांस्कृतिक संगठन नहीं है, बल्कि राजनीतिक संगठन है."राज्य की तीन कठिन सीटों को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंह ने कहा, "राज्य में विदिशा, भोपाल और इंदौर ऐसी सीटें हैं, जहां वर्ष 1985 के बाद कांग्रेस नहीं जीती है. अगर तीनों सीटें जीतते हैं तो मानिए राज्य में 20 से ज्यादा सीटें जीतेंगे."