/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/28/shivrajaward-68.jpg)
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में शिवराज सिंह चौहान को अवॅा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान को एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया. ये अवॅार्ड उन्हें 'इनोवेशन इन गुड गवर्नेंस' के लिए दिया गया. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू 28 फरवरी को दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में शिवराज सिंह चौहान को यह अवॅार्ड दिए. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सुशासन की दिशा में अथक प्रयास करते हुए कई योजनाओं की शुरू किया था. जिसका सीधा लाभ जनता से जुड़ा हुआ था.
श्री @ChouhanShivraj नई दिल्ली में आयोजित एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड्स फ़ॉर इनोवेशन इन गवर्नेंस 2019 कार्यक्रम में विचार साझा करते हुए कहा कि जिस वर्ग के कल्याण के लिए मुझे योजना बनानी होती थी, उन लोगों की पंचायत बुलाकर विचार-विमर्श कर योजना बनाता था। pic.twitter.com/LQYu32PDdt
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 28, 2019
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम को ये सम्मान उनके कार्यकाल में किए गए विभिन्न कामों को लिए दिया जा रहा है. जैसे कि सीएम हेल्पलाइन नंबर, लोक सेवा गारंटी और समय-समय पर पंचायतों का आयोजन करके लोगों की समस्या का निवारण करना शामिल है.
नई दिल्ली में आयोजित एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड्स फ़ॉर इनोवेशन इन गवर्नेंस 2019 https://t.co/7ulB6XlzIN
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 28, 2019
इसके ही साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान की स्थापना, समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की स्थापना जैसी कई योजनाएं उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू की थी.