मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कांग्रेस की वर्तमान सरकार को घेरा है. सतना की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद जघन्य घटना है.यह घटना पुलिस और सरकार को कलंकित करने वाली है. बाबूलाल गौर ने पुलिस पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस 12 दिनों के बाद भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस की तरफ से मामले में लापरवाही बरती जा रही है.
पुलिस का इंटेलिंजेस नाकाम साबित हुआ है. 12 दिनों तक षड्यंत्र पूर्वक बच्चे कब्ज़े में रहे. हत्यारों के पास पैसे पहुंचाये गए. इस बीच पुलिस ने कुछ नहीं किया.
Source : News Nation Bureau