Advertisment

CAA और NRC के विरोध में दिग्विजय सिंह बोले- काले कानून को कभी लागू नहीं होने देंगे

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो लोग भारत के संविधान को मानते हैं, वे इस काले कानून को कभी भी लागू नहीं होने देंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
digvijay singh

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)( Photo Credit : News State)

Advertisment

भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में राजधानी के इकबाल मैदान में धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो लोग भारत के संविधान को मानते हैं, वे इस काले कानून को कभी भी लागू नहीं होने देंगे. केंद्र सरकार ने अभी सिर्फ अपने पेड़ की पत्तियां ही दिखाई हैं. असली तने की कहानी अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें- सावधान : अगर आप भी कार में इस्तेमाल करते हैं एयर फ्रेशनर तो ये खबर सीधे आप से जुड़ी है

RSS पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये लोग अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति पर देश पर राज करना चाहते हैं. इसके मूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की. इस विचारधारा ने बाबा साहेब आंबेडकर के संबिधान को जलाया था. इस विचारधारा ने 1962 में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया था. ये लोग देश में हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई को अलग करना चाहते हैं.

इस दौरान दिल्ली में जामिया मीलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और इमरान प्रतापगढ़ी भी पहुंचे. इकबाल मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

मसूद ने दी थी धमकी- एनआरसी लागू हुआ तो विधायकी छोड़ दूंगा

एनआरसी कानून लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने धमकी दी थी कि यदि उनकी सरकार प्रदेश में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून (सीएबी) लागू करेगी तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा था कि 'मैं अपने नेता से स्पष्ट कहूंगा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से साहस दिखाया है, हमारी सरकार भी वह करके दिखाए और नागरिकता संशोधन कानून तथा एनआरसी को खारिज करे.

Source : News Nation Bureau

MP News
Advertisment
Advertisment
Advertisment