/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/24/untitled-1-74.jpg)
विदेशी मास्टरमाइंड गिरफ्तार( Photo Credit : प्रतिकात्मक)
मध्य प्रदेश की सायबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती कर करीब 71 लाख रुपये ठगने वाले एक विदेशी मास्टरमाइंड आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक भोपाल इरशाद वली ने रविवार को यहां बताया कि भोपाल की सायबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती कर करीब 71 लाख रुपये ठगने वाले मास्टरमाइंड आरोपी अबूह मारवलस उच (23) को शनिवार को दिल्ली के निहाल विहार स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया.
उन्होंने कहा कि वह नाइजीरिया का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में निहाल विहार थाना इलाके इस फ्लैट पर किराये पर रहता है. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर उसके खिलाफ भादंवि की धारा 320 एवं 120-बी के तहत यहां मामला दर्ज किया गया है. वली ने बताया कि शिकायत के अनुसार उसने सोशल मीडिया के माध्यम से इस महिला से दोस्ती की और अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसे पार्सल द्वारा एक करोड़ रूपये का कीमती तोहफा भेजने का बहाना किया.
इसे भी पढ़ें:Google ने बिगाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये अहम आदत, जानें पीएम की जुबानी उनका 'दर्द'
उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपने सहयोगी के साथी मिलकर इस महिला से पार्सल प्राप्त करने के लिए पार्सल डिलेवरी चार्ज, एन्टी मनी लॉण्डरिंग फीस, टैक्स आदि के नाम पर 13 अलग-अलग बैंक खातों में करीबन 71 लाख रुपये की राशि जमा करा ली और बाद में अपने मोबाइल फोन बंद कर दिये.अपने को ठगे जाने का संदेह होने पर इस महिला ने अपने भाई के जरिये पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.