logo-image

मध्य प्रदेश के सीहोर में भीषण कार हादसा, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

यह घटना सीहोर जिले के आष्टा इलाके से 4 किलोमीटर दूर ऑडी चौपाटी में पगारिया घाटी के पास हुई.

Updated on: 28 Jul 2019, 02:43 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के सीहोर में भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर रूप बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें- बेटे की अस्थियां लेकर 11 साल से भटक रही यह बुजुर्ग महिला, अब तक नहीं मिला न्याय

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सीहोर जिले के आष्टा इलाके से 4 किलोमीटर दूर ऑडी चौपाटी में पगारिया घाटी के पास हुई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो और लोगों की बाद में मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 सालों में 110925 लोगों को काटा

हादसे में मरने वालों में दो बच्चों के अलावा एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

यह वीडियो देखें-