मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार तड़के कार और डंपर की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार को काटकर शव निकाले जा सके। सभी मृतक इंदौर के ही रहने वाले बताए जा रहे है।
हादसा रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एबी रोड पर आईपीएस कॉलेज के पास हुआ। यहां ओवर टेक करने की कोशिश में कार की डंपर से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
कार में पांच लोग सवार थे। इस भिडंत में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। काफी कोशिशों के बाद कार के हिस्से को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका।
मृतकों की पहचान अमित,विनीत, दीपक, सुमित, रवीश के रूप में हुई हैं। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Source : News Nation Bureau