अब भोपाल में प्रियंका गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, 50% कमीशन लेने वाले ट्वीट पर कार्रवाई

इंदौर, ग्वालियर के बाद अब प्रियंका गांधी पर भोपाल में FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा कमलनाथ, जयराम रमेश, शोभा ओझा पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है.

इंदौर, ग्वालियर के बाद अब प्रियंका गांधी पर भोपाल में FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा कमलनाथ, जयराम रमेश, शोभा ओझा पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
priyanka

कमलनाथ प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 50 फीसदी कमीशन लेने वाली एमपी सरकार के खिलाफ ट्वीट करना भारी पड़ गया. प्रियंका गांधी के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. भोपाल क्राइम ब्रांच ने प्रियंका गांधी के खिलाफ यह कार्रवाई की है. प्रियंका गांधी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अरुण यादव, शोभा ओझा और जयराम रमेश पर भी मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले प्रियंका गांधी के खिलाफ इंदौर और ग्वालियर में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 

Advertisment

दरअसल, मध्य प्रदेश ठेकेदार संघ का लेटर वायरल हुआ था. संघ के वायरल लेटर को आधार बनाते हुए प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार के खिलाफ ट्वीट किया था. इसमें 50% कमीशन लेने की बात कही गई थी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट में दावा किया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में किया था दावा

प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि कर्नाटक में भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 फीसदी कमीशन वसूलती थी. वहीं, मध्य प्रदेश में भाजपा ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गई. कर्नाटक में 40 फीसदी वसूली करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जा चुका है. अब मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन लेने वाली भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया है. 

भ्रष्टाचार के हजारों मामले- कमलनाथ
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्षी दल सोशल मीडिया पर झूठ फैला रहा है. इससे कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है. इधर प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने  बीजेपी पर साधा निशाना. कमलनाथ ने कहा कि किन-किन जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के हजारों मामले चल रहे हैं. 

इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने वायरल लेटर को फर्जी पत्र करार देते हुए कहा कि झूठा फैलाने को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan priyanka-gandhi madhya-pradesh-news MP Ex CM Kamalnath FIR lodged against Priyanka Gandhi
Advertisment