'तैयारी के साथ आऊंगा और तुम्हारा घर फूंक दूंगा', पुलिस को धमकाने वाले दिग्विजय सिंह के भतीजे के खिलाफ FIR

Digvijay Singh Nephew: यहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस को सरेआम धमकाते दिख रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Digvijay singh nephew aditya vikram singh

रौब झाड़ना किसे कहते हैं, खुद को कानून से ऊपर और प्रशासन को पैरों की जूती समझना किसे कहते हैं, इसका उदाहरण अगर देखना है तो मध्य प्रदेश आइये. दरअसल बात हो रही है गुना जिले के राघौगढ़ से हो रहे वायरल वीडियो की.

Advertisment

यहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस के साथ बदतमीजी करते दिख रहे हैं. हद तो तब हो गई जब उन्होंने सरेआम पुलिसवालों को धमकी डे डाली. वह अपनी दादागिरी दिखाते हुए टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हैं और फिर सिगरेट के कश लेते हुए महिला एसडीओपी दीपा डोडवे और टीआई जुबेर खान को धमकी दे डालते हैं. कहते हैं- 'कल पूरी तैयारी के साथ आऊंगा, तुम्हारा घर फूंक दूंगा'.   

हालांकि, इस वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले पर राघोगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. आदित्य विक्रम सिंह गुना और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे हैं. उन्होंने सड़क पर खुलेआम पुलिस अधिकारियों के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

कैसे शुरू हुआ हंगामा

बता दें कि मैं हूं अभिमन्यु नुक्कड़ जनजागरण कार्यक्रम के तहत कॉलेज के छात्र-छात्रा महिलाओं के प्रति सुरक्षा और महिलाओं के प्रति जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रहे थे. इस नुक्कड़ नाटक के चलते सड़क के एक तरफ का रास्ता बंद किया गया था. इसी वजह से आदित्य विक्रम सिंह बौखला गए और नाटक बंद करवाने उतर आए. इस दौरान उन्होंने पुलिस से बदतमीजी की और बच्चों से नाटक बंद करने को कहा. पुलिस अधिकारी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने और बदतमीजी पर उतर आए.

तैयारी के साथ आऊंगा और तुम्हारा घर फूंक दूंगा

आदित्य के हाथ में सिगरेट थी, वह हंगामा करते हुए वे सिगरेट पी रहे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की. टीआई जुबेर खान के मुंह पर सिगरेट का धुआं भी छोड़ा. इतना ही नहीं, सिगरेट के कश लेते हुए टीआई जुबेर खान और महिला एसडीओपी दीपा डोडवे को धमकी तक डे डाली. उन्होंनेकहा-'कल पूरी तैयारी के साथ आऊंगा, तुम्हारा घर फूंक दूंगा.' आदित्य विक्रम सिंह की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल, राघौगढ़ थाना प्रभारी की शिकायत पर आदित्य विक्रम सिंह और उनके ड्राइवर ऊधम सिंह राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

mp latest news Viral Video guna Digvijay Singh madhya-pradesh-news congress digvijay singh
      
Advertisment