कोरोना जब भी इस धरती से विदा लेगा तब कई लोगों की कहानियां भी सामने आएंगी. जिनमें लोग बताएंगें कि कैसे कोरोना उनकी जिंदगी बदली और कई लोग इस दौर की सुख-दुख की कहानियां बताएंगे. फिलहाल तो लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बंद हैं. हम जानते हैं लॉकडाउन में जो जहां था वो वहीं फंस गया. ऐसा ही एक किस्सा अब हम आपको मध्य प्रदेश का बताने जा रहे हैं जिसमें इस कोरोना काल के चलते एक पिता को पद में छोटा होने के चलते अपनी अफसर बिटिया को सैल्यूट मारना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर शिवराज सिंह चौहान को ये क्या बोल गई कांग्रेस
दरअसल मध्यप्रदेश में एक सब इंस्पेक्टर छुट्टी के दौरान अपनी प्रशिक्षु जिला पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) बेटी से मिलने पुहंचे थे. उसी दौरान देशभर में लॉकडाउन का एलान कर दिया गया जिसके चलते सब इंस्पेक्टर अशरफ अली भी अपनी बेटी शाबेरा अंसारी के पास ही फंसे रह गए. पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन की वजह से उन्हें स्थानीय थाने में ही ड्यूटी करने का आदेश दिया. फिलहाल अब वह सीधी जिले में मझौली थाने में अपनी बेटी के अधीनस्थ हैं और दोनों एक ही थाने में सेवा दे रहे हैं.
थाने में पिता करते हैं सैल्यूट, घर जाकर बेटी खिलाती है खाना
पद में जूनियर होने के नाते पुलिस थाने में पिता बेटी को सैल्यूट मारते हैं और घर जाकर उनकी लाडली उन्हें खाना बनाकर खिलाती है. अशरफ अली इंदौर के लसूड़िया थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा दे रहे हैं. डीएसपी शाबेरा अंसारी ने बताया कि अशरफ अली अंसारी उनके पिता हैं और वह काफी अनुभवी हैं.
उन्होंने कहा कि अनुभव में वरिष्ठ होने के नाते उनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. वह शाम को उन्हें अपने हाथों से बनाकर खाना खिलाती हैं. दोनों काम अलग-अलग हैं. मेरे दोनों ही जगह अपने दायित्व हैं.
बेटी ने सब इंस्पेक्टर रहते पास की पीएससी परीक्षा
शाबेरा अंसारी 2013 में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुईं और 2016 में सेवा देनी शुरू कर दी. साथ में वह पीएससी की तैयारी भी करती रहीं. 2016 में उन्होंने पीएससी की परीक्षा पास कर ली और 2018 में डीएसपी पद पर तैनात हो गईं. नौ दिसंबर 2019 से वह प्रशिक्षु डीएसपी पद पर काम कर रही हैं.
Source : News State