मध्‍य प्रदेशः अपने दो बच्चों को जहर देकर फंदे पर लटक गया किसान

लवकुशनगर थाने के ग्राम थुराठी में एक किसान ने अपने दो बच्चों को जहर खिलाकर फंदे पर झूल गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेशः अपने दो बच्चों को जहर देकर फंदे पर लटक गया किसान

प्रतिकात्‍मक चित्र

लवकुशनगर थाने के ग्राम थुराठी में एक किसान ने अपने दो बच्चों को जहर खिलाकर फंदे पर झूल गया. घटना का पता बुधवार सुबह उस समय लगा जब गांव के लोग उसके घर पहुंचे. किसान की पत्नी ने एक माह पहले घर में ही फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी. अहिरवार मुहल्ला निवासी बलराम अहिरवार के घर में उसकी और दो बच्चों, 8 साल का इंद्रजीत व 6 साल की बेटी नीलम का शव घर में पड़ी मिलीं हैं. बलराम का शव घर के अंदर फांसी पर लटका था और दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पिछले 4 साल में कांग्रेस पर चला मोदी का जादू, इतना बदल गया पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि किसान ने पहले दोनों बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला. इसके बाद खुद उसने फांसी लगा ली. पड़ोसियों ने बलराम को सुबह देर तक घर के बाहर नहीं देखा तो कुछ लोग उसके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. कोई हलचल नहीं हई तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच घर का दरवाजा तोड़ा .
पुलिस के अनुसार किसान मानसिक तनाव में था. उसकी पत्नी ने एक महीने पहले आत्महत्या की थी. तभी से वो परेशान था. पुलिस किसी अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करेगी. प्रारंभिक जांच में कर्ज के चलते आत्महत्या जैसी बात सामने नहीं आई है.

Source : News Nation Bureau

Poisoning madhya-pradesh children in madhya pradesh Farmers hanging Farmer Suicide
      
Advertisment