Advertisment

किसान ने लॉकडाउन का लिया पूरा फायदा, घर पर किया खास आविष्कार

छतरपुर जिले के राजनगर तहसील टोरिया चंद्रनगर के रहने वाले आशीष अवस्थी जो लगभग 5 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती कर रहे हैं और खेती की जुताई एवं गुड़ाई के लिए उन्होंने कबाड़ के स्कूटर अन्य कई पार्ट जोड़कर जुगाड़ से एक मिनी ट्रैक्टर बना डाला.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  17

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

Advertisment

कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में वैसे तो प्रवासी मजदूरों की परेशानियों से लेकर अन्य कई तरह की अलग अलग तस्वीरें आती रही लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक किसान ने लॉकडाउन में जुगाड़ से एक अलग ही अविष्कार कर डाला. छतरपुर जिले के राजनगर तहसील टोरिया चंद्रनगर के रहने वाले आशीष अवस्थी जो लगभग 5 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती कर रहे हैं और खेती की जुताई एवं गुड़ाई के लिए उन्होंने कबाड़ के स्कूटर अन्य कई पार्ट जोड़कर जुगाड़ से एक मिनी ट्रैक्टर बना डाला.

उनका यह अविष्कार ना सिर्फ देखने में खूबसूरत दिखता है बल्कि उसकी कई सारी खूबियां हैं. उनका कहना है कि यह 3 से 4 एकड़ की जमीन की आराम से जुताई कर सकता है एवं फसलों की गुड़ाई भी कर सकता है. उन्होंने बताया की छोटे किसानों और बागवानी का काम करने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही कारगर है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में चढ़ते पारे के बीच फैल रहा कोरोना वायरस, सबसे गर्म इलाके में भी मिल रहे नए मरीज

फसलों में कई बार खरपतवार उग आते हैं और इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है ऐसे में कई कंपनियों के पावर विडर मार्केट में जरूर हैं लेकिन उनकी लागत 40 से 50 हजार की होती है ऐसे में छोटे किसानों के लिए उसे खरीदना मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनाए हुए स्कूटर कम ट्रैक्टर की लागत महज 5 से 6 हजार रुपये की लागत लगती है. आशीष अवस्थी पोस्ट ग्रेजुएट है और शुरू से ही उन्हें कुछ अलग करने की मन में ठानी थी और अब आधुनिक खेती के साथ-साथ इस जुगाड़ के मिनी ट्रेक्टर को लेकर खासे चर्चा में हैं.

Source : News Nation Bureau

Farmer Tractor bhopal Invention Chhatarpur Mp
Advertisment
Advertisment
Advertisment