मध्य प्रदेश : खेत बना अस्पताल, पेड़ पर टंगी ग्लूकोज की बोतल

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों के बुरे हाल है. मरीजों के लिए बिस्तर ही खाली नहीं है और यही कारण है कि डॉक्टरों को जहां जगह मिल रही है, वे मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों के बुरे हाल है. मरीजों के लिए बिस्तर ही खाली नहीं है और यही कारण है कि डॉक्टरों को जहां जगह मिल रही है, वे मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
corona patient

मध्य प्रदेश : खेत बना अस्पताल, पेड़ पर टंगी ग्लूकोज की बोतल( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों के बुरे हाल है. मरीजों के लिए बिस्तर ही खाली नहीं है और यही कारण है कि डॉक्टरों को जहां जगह मिल रही है, वे मरीजों का इलाज कर रहे हैं. आगर-मालवा जिले से तो ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां मरीजों को खेत में इलाज किया जा रहा है और पेड़ के सहारे ग्लूकोस की बोतलें टांग दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है. एक तरफ जहां कोरोना महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में खासी जुकाम के मरीज के सामने आ रहे हैं.

Advertisment

वे अपने जिला मुख्यालय पर जाकर इलाज कराने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले चिकित्सकों की पौ - बारह हो गई है और वे अपनी सुविधा के अनुसार मरीजों का इलाज करने में लगे हैं. आगर मालवा जिले में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है यहां के ग्रामीण इलाकों में मरीजों का तमाम चिकित्सकीय पैमानों और मापदंडों का उल्लंघन करते हुए इलाज जारी है.publive-image

आलम तो यह है कि यहां खेत ही अस्पताल बन गए हैं और पेड़ ग्लूकोस की बोतल के स्टैंड. यही कारण है कि ग्लूकोज की बोतल को पेड़ से टांगा जा रहा है और मरीजों का जमीन में इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी मनीष कुरील का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं उन पर पहले भी कार्यवाही की गई है इस मामले में भी कार्यवाही की जाएगी.

दूसरी ओर राज्य के ग्रामीण इलाकों और खासकर आगर-मालवा की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने तंज कसा है. वो खेत में चल रहे इलाज का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि ' आगर -मालवा ऐसा जिला है जिसका लंबे समय तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास प्रभार रहा है. अब तस्वीरें देखिए शहर के हालात की, आप ने क्या किया इस जिले में, पेड़ पर लटका हुआ है जीवन, 16 साल में कितना बदहाल किया, अब आपकी सरकार की टांगने की तैयारी है यकीन मानिए.'

Source : News Nation Bureau

covid-19 Corona patient corona in madhya pradesh farm becomes hospital in mp
      
Advertisment