नर्स के भेष में आई महिला ने नवजात बच्चे को चुराया, CCTV में कैद हुई घटना

नर्स के भेष में आई महिला द्वारा यहां शासकीय यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) से 12 घंटे के नवजात बालक को चुराने का मामला सामने आया है. इस घटना के कुछ दृश्य अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं.

नर्स के भेष में आई महिला द्वारा यहां शासकीय यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) से 12 घंटे के नवजात बालक को चुराने का मामला सामने आया है. इस घटना के कुछ दृश्य अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
नवजात बच्चा

महिला ने अस्पताल से नवजात बच्चे को चुराया( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

नर्स के भेष में आई महिला द्वारा यहां शासकीय यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) से 12 घंटे के नवजात बालक को चुराने का मामला सामने आया है. इस घटना के कुछ दृश्य अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. संयोगितागंज थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रानी भियाने नामक महिला ने एमवायएच में रविवार सुबह पांच बजे बालक को जन्म दिया था.

Advertisment

और पढ़ें: कांग्रेस नेता की फिर फिसली जुबान, बोले- जलेबी बन गई हैं इमरती देवी

उन्होंने बताया, "नर्स के भेष में आई अज्ञात महिला रविवार शाम छह बजे के आसपास जच्चा और उसके परिजनों को यह झांसा देकर बालक को अपने साथ ले गई कि नवजात की धड़कन धीमी पड़ गई है और वह उसे जांच के लिये ले जा रही है." त्रिपाठी ने बताया, "घटना के धुंधले सीसीटीवी फुटेज में फर्जी नर्स एक अन्य महिला के साथ नवजात बच्चे को ले जाती नजर आ रही है. हमें लगता है कि फर्जी नर्स एमवायएच से अच्छे से परिचित है."

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी नर्स समेत दोनों संदिग्ध महिलाओं की तलाश की जा रही है. चुराए गए बच्चे के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 363 (अपहरण) का मामला दर्ज किया गया है. 

Source : Bhasha

madhya-pradesh मध्य प्रदेश child New born baby Indore इंदौर Nurse नर्स हॉस्पिटल नवजात बच्चा
      
Advertisment