रीवा में गैस सिलेंडर में विस्फोट, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
रीवा में गैस सिलेंडर में विस्फोट, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहठी मुहल्ले में रहीस खटीक अपने परिवार के साथ रहता था. वह हाथ ठेला लगाकर जीवनयापन किया करता था. रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात गैस सिलेंडर में आग लगी, जिसके बाद हुए विस्फोट में घर के भीतर सो रहे लोगों की मौत हो गई.

Advertisment

मृतकों में रहीस (42) के अलावा उसकी पत्नी गुड़िया (39), बेटा साहिल (15) व बेटी पूजा (14) शामिल हैं. विस्फोट के बाद वह बुरी तरह से झुलस गए थे. बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है. नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा, "गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है."

Source : IANS

Rewa News Madhya Pradesh News Update Cylinder Blast news
      
Advertisment