/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/06/harda-blast-60.jpg)
Harda Cracker Factory Fire( Photo Credit : PTI)
Harda Cracker Factory Fire: मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह जोरदार धमाका हुआ. उसके बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत होन की खबर है. जबकि 59 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तमाम कर्मचारी मौके पर मौजूद है और राहत बचाव अभियान में लगे हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Harda Collector, Rishi Garg says "An explosion took place in a firecracker factory today morning. A rescue operation is underway. Six deaths have been confirmed and 59 others are injured. The injured are getting treatment in the District Hospital and seriously injured… https://t.co/sVVaIsbOGJpic.twitter.com/AEX4VJ6rEv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
पटाखा फैक्ट्री में इतनी तेज धमाके हुए की इसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई. उसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये पटाखा फैक्ट्री हरदा के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड पर स्थित है. इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग घायल हुए हैं.
#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024
इसके बारे में अभी तक पूरी तरह से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि माना जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. इस हादसे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं जिसमें पटाखा फैक्ट्री में धमाके और आग की भयावहता को देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तब फैक्ट्री में 30 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. फैक्ट्री में 11 से 15 धमाके हुए.
Source : News Nation Bureau