मध्य प्रदेश के रायसेन में सरपंच को किनारे कर 5 साल से दबंग चला रहा पंचायत

ऐसा ही एक मामला है रायसेन जिले की सिलवांनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डाबरी पिपलिया कलां का है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
मध्य प्रदेश के रायसेन में सरपंच को किनारे कर 5 साल से दबंग चला रहा पंचायत

रायसेन जिले की सिलवांनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत का मामला( Photo Credit : News State)

भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाख प्रयास किए जा रहे हैं, फिर भी महिलाओं का शोषण आज भी जारी है. ऐसा ही एक मामला है रायसेन जिले की सिलवांनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डाबरी पिपलिया कलां का है. जहां महिला सरपंच बटों बाई की जगह गांव का ही एक दबंग पूरी पंचायत को चला रहा है. पूरे पंचायत बासियों को यही पता है कि हमारे रोजगार सहायक सर्वेश खरे हैं. हकीकत में सर्वेश खरे गांव का एक दबंग है. इसके पिता पूर्व सरपंच है. सर्वेश खरे पिछले 5 साल से डाबरी पंचायत को चला रहा है और आपको यहा जानकर हैरत होगी कि सर्वेश खरे जनपद पंचायत सिलवानी में कार्यपालन अधिकारी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर का काम भी करते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में लागू होंगे नए ट्रैफिक नियम, ये हो सकता है जुर्माना

इसके अलावा निर्वाचित सरपंच अपने पूरे कार्यकाल में जनपद पंचायत नहीं गईं न ही किसी मीटिंग में उन्हें बुलाया गया. इस पंचायत के सचिव रोजगार सहायक कौन है लोग नही जानते. वह गांव के दबंग सर्वेश नामक युवक को ही सरपंच सचिव रोजगार सहायक बताते हैं. अगर यह कहा जाए कि जनपद पंचायत के अधिकारियो की मिलीभगत से पंचायत ठेके पर पिछले पांच साल से चल रही है तो गलत नहीं होगा. सरपंच को यह भी नहीं मालूम कि पिछले 5 साल में एक बार भी कभी जनपद पंचायत गई हो या उसने कभी किसी मस्टररोल पर हस्ताक्षर किए हो जबकि लाखों रुपये की राशि निकाल ली गयी है तो किसके हस्ताक्षर से ?

वहीं जब इस बारे में कार्यपालन अधिकारी अशोक कुमार उइके से बात की तो उनका कहना है कि आप के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है अगर महिला सरपंच शिकायत करती हैं तो कार्रवाई होगी. दूसरी ओर गांव में स्वछता अभियान के तहत भी जो शौचालय बनाये गए हैं उनमें न दरवाजे है न छत. यहां तक कि गटर न बनने से यह चालू भी नहीं किये गए. मजबूरन ग्रामीण शौच के लिए बाहर जाते हैं.

Source : Deepak Kankar

Madhy Pradesh News MP News
      
Advertisment