एग्जिट पोल नहीं, मनोरंजन पोल, असली पोल 23 मई को खुलेगी : कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभिन्न समाचार माध्यमों के एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 'यह एग्जिट पोल नहीं, मनोरंजन पोल है. पोल तो 23 मई को खुलेगी.'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभिन्न समाचार माध्यमों के एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 'यह एग्जिट पोल नहीं, मनोरंजन पोल है. पोल तो 23 मई को खुलेगी.'

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
एग्जिट पोल नहीं, मनोरंजन पोल, असली पोल 23 मई को खुलेगी : कमलनाथ

कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभिन्न समाचार माध्यमों के एग्जिट पोल पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 'यह एग्जिट पोल नहीं, मनोरंजन पोल है. पोल तो 23 मई को खुलेगी.'

Advertisment

रविवार को सातवें चरण के मतदान के बाद विभिन्न समाचार माध्यमों के एग्जिट पोल सामने आए. इनमें फिर भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने का रुझान जताया गया है. कमलनाथ ने मंगलवार को एग्जिट पोल पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी जानकारियां आ रही हैं, यह एग्जिट पोल नहीं मनोरंजन पोल है. असली पोल जो खुलने वाली है, वह 23 तारीख को खुलेगी."

कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "एग्जिट पोल की जो परंपरा बनाई गई है, इनके रुझानों पर ही जश्न मना लो. सच्चाई 23 तारीख को सामने आएगी. सोशल मीडिया पर ईवीएम का एक नया घोटाला सामने आ रहा है. वह कितना सही है और कितना सही नहीं है, वह 23 मई को सामने आ जाएगा."

ज्ञात हो कि, देश के विभिन्न समाचार माध्यमों ने जो एग्जिट पोल या सर्वे के अनुसार अनुमान जारी किए हैं, उसके मुताबिक भाजपा को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिल रहा है.

Source : IANS

exit poll madhya-pradesh-news Lok Sabha Elections 2019 Kamalnath Kamalnath News Madhya Pradesh Cm Kamalnath exit poll 2019 news
Advertisment