Global Investors Summit 2025: पीएम मोदी ने सोमवार को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद इंवेस्टर्स को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है.
पीएम मोदी ने इस समिट के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा मौका पहली बार आया है जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी ऑप्टिमिस्टिक है. पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के एक्सपर्ट्स हैं विभिन्न देशों हों या संस्थान. सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं.
भारत में निवेशकों का बढ़ा उत्साह- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में जो प्रतिक्रियाएं आई हैं, उससे निवेशकों का भारत में उत्साह बढ़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले वर्षों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनोमी बना रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले क्लाइमेट चेंज पर यूएन की एक संस्था ने सोलर पावर की सुपर पॉवर कहा था. इस संस्था ने ये भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बारें करते हैं वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है.
'मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं'
पीएम मोदी ने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ग्लोबल एयरो स्पेस बम के लिए कैसे भारत एक बेहतरीन सप्लाई चेंज के रूप में उभर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां बड़ा प्रदेश है. मध्य प्रदेश कृषि के मामले में देश के टॉप राज्यों में शामिल हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मिनरल्स के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के टॉप पांच राज्यों में शामिल हैं. मध्य प्रदेश को जीवनदीयिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. पीएम मोदी ने कहा कि जिसके चलते मध्य प्रदेश में बहुत सारी संभावना हैं.
'पिछले दो दशक में एमपी ने देखा ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली और पानी की बहुत दिक्कतें थी, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति तो बहुत बुरी थी. ऐसे में इंडस्ट्री का विकास होना यहां बहुत मुश्किल था. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश ने लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशत पहले तक लोग मध्य प्रदेश में निवेश करने से डरते थे. आज मध्य प्रदेश निवेश के लिए देश के सब राज्यों में टॉप के राज्यों में अपना स्थान बना लिया है.