logo-image

मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका, महंगी हुई बिजली, जानिए क्या हैं नई कीमतें

बिजली कंपनियों ने आयोग को 12 फीसदी बिजली महंगी करने का प्रस्ताव दिया था.

Updated on: 09 Aug 2019, 11:17 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की कीमतों में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.  अब राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं पर 5.1 फीसदी बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि गैर घरेलू बिजली दरों में 4.9 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोत्तरी के बाद अब हर स्लैब के उपभोक्ताओं को 15 से 30 पैसे ज्यादा प्रति यूनिट देनी होगी. बिजली कंपनियों ने 50 यूनिट तक 20 पैसे, 150 यूनिट तक 25 पैसे, 300 यूनिट तक 30 पैसे और इससे ज्यादा बिजली खपत पर 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़ें- कश्मीरियों पर गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी ने दिया करारा जवाब, कही ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश में बिजली की तय नई दरें

  • 50 यूनिट तक 4.5 रुपये
  • 51 से 150 यूनिट तक 4.95 रुपये
  • 151 से 300 यूनिट तक 6.30 रुपये
  • 300 से ज्यादा यूनिट पर 6.5 रुपये की दर

यह भी पढ़ें- व्यापम घोटाले की जांच प्रक्रिया पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

बिजली कंपनियों ने आयोग को 12 फीसदी बिजली महंगी करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन आयोग ने 7 फीसदी तक नए दरों को ही मंजूरी दी है. बिजली की नई दरें अगस्त महीने से प्रभावित होंगी. सितंबर महीने में आने वाले बिलों में बढ़ी हुई दरें जुड़कर आएंगी. साथ ही फिक्स चार्ज को भी 10 रुपये प्रति महीना बढ़ा दिया गया है. हालांकि अस्थाई कनेक्शन बिजली की दरों में कटौती की गई है. इसके अलावा स्लैब में बदलाव करते हुए 51-100 यूनिट स्लैब को बदलकर अब 51-150 यूनिट का स्लैब कर दिया गया है.

यह वीडियो देखें-