logo-image

कोरोना से जंग के दौरान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना से नहीं रुकेगी दालों की सप्लाई

कोरोना के चलते दोनों राज्यों से दालों की सप्लाई बंद हो गई थी. बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति की बैठक हुई थी.

Updated on: 28 Mar 2020, 02:17 PM

Bhopal:

मध्यप्रदेश और तेलंगाना से हिमाचल के लिए दालों की सप्लाई नहीं रुकेगी. प्रदेश सरकार ने दोनों राज्यों की सरकारों के साथ बातचीत कर सप्लाई जारी रखने की बात की. कोरोना के चलते दोनों राज्यों से दालों की सप्लाई बंद हो गई थी. बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति की बैठक हुई थी. इसमें इस मामले पर लंबी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें- सावधान : मध्य प्रदेश में फरवरी माह में 12 हजार लोग विदेशों से लौटे

हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश और तेलंगाना के साथ करार हुआ था. यह करार कोरोना महामारी फैलने से पहले का हो रखा है, लेकिन राशन के संकट की अफवाह फैलाने के कारण सप्लाई में दिक्कत आ गई थी. बीते वीरवार को हिमाचल सरकार ने इस मामले में दोनों सरकारों के बात की है. दोनों राज्यों से आने वाले दालों के ट्रक को नहीं रोका जाएगा.