बाजारों से गायब हुई कोरोना के इलाज में कारगर दवा, सारी दवा पहुंचाई जा रही अमेरिका

कंपनी का कहना है कि उसे अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन ने मलेरिया के इलाज में कान आने वाली दवा क्लोरोक्वीन के लिए एक मेल द्वार ऑडर मिला है.

कंपनी का कहना है कि उसे अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन ने मलेरिया के इलाज में कान आने वाली दवा क्लोरोक्वीन के लिए एक मेल द्वार ऑडर मिला है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
corona virus 80 5

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश की दवा बनाने वाली एक बड़ी कंपनी इप्का लेबोरेटरी चर्चा में है. दरअसल इप्का लेबोरेटरी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को 21 मार्च को सूचना भेजी है कि 20 मार्च को अमेरिका एफडीए की ओर से उन्हें ई-मेल मिला है. कंपनी का कहना है कि उसे अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन ने मलेरिया के इलाज में कान आने वाली दवा क्लोरोक्वीन के लिए एक मेल द्वार ऑडर मिला है. अमेरिकी कंपनी ने अपने पत्र में लिखा है कि विभिन्न रिसर्च, रिपोर्ट्स में 'क्लोरोक्वीन फॉस्फेट' व 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट' को कोराना के इलाज मददगार पाया गया है.

Advertisment

अमेरिका में इस दवा के कच्चे माल और तैयार दवा की कमी के बाद यूएस एफडीए ने इसकी मांग की है. इप्का लेबोरेटरी ने यह जानकारी दी है कि अन्य तमाम देशों से इस तरह की मांग आ रही है और दवा तमाम देशों को निर्यात भी की जा रही है. मलेरिया के इलाज की इस प्रचलित दवा का निर्माण करने वाली इप्का लैब सबसे बड़ी दवा कंपनी है.

यह भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव आने पर डॉक्टर ने दिखाई लापरवाही, जानें फिर क्या हुआ

तीन प्लांटों में हो रहा है दवा का उत्पादन

इप्का के तीन प्लांटों में इस दवा का उत्पादन हो रहा है. तीनों ही मप्र में हैं. रतलाम में स्थित प्लांट में कंपनी 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट' और 'क्लोरोक्वीन फॉस्फेट' का एक्टिव फॉर्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट यानी बेसिक ड्रग बना रही है. इस बेसिक ड्रग को अन्य दवा निर्माता इकाइयां खरीदकर उससे क्लोरोक्वीन की टेबलेट या सीरप जैसे उत्पाद तैयार करती हैं. इसके अलावा इप्का पीथमपुर सेज में स्थित प्लांट और पिपरिया (सिलवासा) स्थित प्लांट में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट की टेबलेट व उपयोग के लिए दवा तैयार हो रही है. कंपनी पहले से यूरोप में इस दवा का निर्यात कर रही है.

दिखने लगा असर, बाजारों से गायब हुई दवा

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मलेरिया के इलाज में काम आने दवा क्लोरोक्वीन का निर्यात मध्य प्रदेश से शुरू कर दिया है. कंपनी ने भी निर्यात पर सहमति देते हुए बीएसई और एनएसई को इसकी सूचना भेज दे दी है. मध्य प्रदेश में ही बन रही यह दवा स्थानीय बाजारों से गायब हो चुकी है. देश में जब कोरोना का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है, ऐसे में इलाज में कारगर साबित हो रही दवा की किल्लत नया संकट खड़ा कर सकती है. देश की जरूरतों को ताक पर रखकर विदेश में दवा भेजने का स्थानीय स्तर पर विरोध भी शुरू हो गया है.

सप्ताहभर में बदली स्थिति

करीब सप्ताहभर पहले ही कोरोना में इस दवा के असरदार होने की खबरें विश्व के अलग-अलग देशों से सामने आई थीं. इसके बाद से विदेश से निर्यात की मांग एकाएक बढ़ने लगी. नतीजा हुआ कि छोटी दवा कंपनियां जो अब एपीआई यानी बेसिक ड्रग लेकर उपयोग की दवा तैयार करती थीं, महंगे दामों पर भी उन्हें पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल नहीं मिल रहा है. इस बीच पूरे बाजार से क्लोरोक्वीन फॉर्मूलेशन की गोलियां और सीरप गायब हो चुके हैं. जरूरतमंद मरीजों को भी केमिस्ट दवा उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं. दवा कारोबारियों ने मांग उठाई है कि सरकारी एजेंसियां ध्यान दें और निर्यात रोककर पहले देश की जरूरत के लिहाज से स्थानीय बाजारों में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं.

Source : News State

corona MP
Advertisment