4 महीने से मौत से जंग लड़ रही थी मासूम, तभी भगवान के रूप में आए डॉक्टर ने बचा ली जान

4 साल की बच्ची हर्षिता विश्नोई ने 4 महीने पहले टूथपेस्ट का ढक्कन निगल लिया था.

4 साल की बच्ची हर्षिता विश्नोई ने 4 महीने पहले टूथपेस्ट का ढक्कन निगल लिया था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
4 महीने से मौत से जंग लड़ रही थी मासूम, तभी भगवान के रूप में आए डॉक्टर ने बचा ली जान

फाइल फोटो

कहते हैं कि धरती पर भगवान के रूप में डॉक्टर ही है. यह कहावत उस समय तब सटीक बैठती है, जब एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही बच्ची को डॉक्टर मौत के मुंह से बचा लाए. यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भोपाल: बैरागढ़ थाने में कथित हत्या मामले में मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, 5 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड

दरअसल, 4 साल की बच्ची हर्षिता विश्नोई ने 4 महीने पहले टूथपेस्ट का ढक्कन निगल लिया था. इसे डॉक्टरों को भी बताया गया, लेकिन डॉक्टरों को ढक्कन नहीं मिल रहा था. कुछ समय बाद हर्षिता की हालत और बिगड़ने लगी. परिजन उसे भोपाल के अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से भी हर्षिता की हालत में सुधार नहीं आया. उसकी स्थिति और बिगड़ने पर परिजन हरदा से इंदौर लेकर पहुंचे.

चुकी बंगाल में हुए घटनाक्रम के बाद से इंदौर सहित पूरे प्रदेश में डॉक्टर हड़ताल पर है. उसी तारतम्य में यहां के डॉक्टरों ने भी इलाज करने से मना कर दिया. उसी बीच भगवान के रूप में इंदौर के डॉक्टर गुणवंत यशला ने इस बच्ची की स्थिति को देखते हुए हड़ताल को नजरअंदाज कर इलाज शुरू किया.

यह भी पढ़ें- फिर कर्ज लेने की तैयारी में कमलनाथ सरकार, अब तक ले चुकी है 9,600 करोड़ का कर्जा

इलाज के दौरान यह पाया गया की बच्ची के नाक में टूथपेस्ट का ढक्कन फंसा हुआ है. जिसे दूरबीन के जरिये पहले गले तक लाया गया फिर गले के रास्ते इसे बाहर निकाला गया. फिलहाल ऑपरेशन के बाद से हर्षिता की स्थिति सामान्य है. वहीं परिजनों ने जिस तरह से डॉक्टर गुणवंत ने इलाज किया, उसके लिए परिजनों ने डॉक्टर का धन्यवाद दिया है.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh bhopal Indore Indore Police
      
Advertisment