logo-image

इंदौर में कोरोना से डॉक्टर की मौत, CORONA मरीजों का नहीं कर रहे थे इलाज

प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों अस्पताल में शिफ्ट किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई.

Updated on: 09 Apr 2020, 03:43 PM

Bhopal:

देश के स्वास्थय विभाग के कर्मचारी जिनमें डॉक्टर से लेकर आईसीयू वार्ड में विस्तर बदलने वाला और मरीज को लेकर एम्बुलेंस में लाने वाले ड्राइवर आदि शामिल हैं कोरोना से इस लड़ाई में हम सभी के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. दरअसल यहां कोरोना वायरस की चपेट में आने से गुरुवार को एक डॉक्टर की मौत हो गई. इस मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है. प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों अस्पताल में शिफ्ट किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई. बता दें कि कोरोनावायरस की चपेट में आकर मरने वाले भारत के पहले डॉक्टर हैं, हालांकि वह कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे. डॉ. पंजवानी इंदौर के रुपराम नगर में रहते थे. एमपी के इंदौर की बात करें तो शहर में अभी तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें- Corona virus : इस शहर में अगर कर्फ्यू तोड़ा तो मिलेगी ये सजा

वहीं, मध्य प्रदेश में दो आईपीएस अधिकारी बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक अधिकारी भोपाल में पदस्थ हैं, जबकि दूसरे अधिकारी इंदौर में पदस्थ हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, इनमें से एक अधिकारी की दूसरी जांच रिपोर्ट ठीक आई है. उन्होंने कहा कि इन दोनों अधिकारियों को भोपाल एवं इंदौर में पृथकवास पर रखा गया है.

इससे पहले मध्य प्रदेश में दो आईएएस अधिकारी भी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात तक मध्य प्रदेश में कुल 385 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 213 मरीज इन्दौर में मिले हैं, जबकि इसके बाद 94 मरीज भोपाल में पाये गये है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 29 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है.