मोदी सरकार ने आग में हाथ जलाया, कश्मीर के हालात देश से छुपा रही है, दिग्विजय सिंह ने बोला हमला

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मोदी सरकार ने आग में हाथ जलाया, कश्मीर के हालात देश से छुपा रही है, दिग्विजय सिंह ने बोला हमला

दिग्विजय सिंह

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने सवाल उठाए हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर में संकट है और सरकार कश्मीर के हालात देश से छुपा रही है. दिग्विजय सिंह आज सुबह ईद की मुबारकबाद देने भोपाल की ईदगाह हिल्स पहुंचे थे. उनके साथ सूबे के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें-  बीजेपी को लेकर हिरासत में भिड़ गए उमर अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती

भोपाल में जब पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से जम्मू-कश्मीर के हालात पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'आज जम्मू कश्मीर में संकट है. अल्लाह से दुआ मांगते है कि ये संकट खत्म हो और वहां अमन चैन रहे.' दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, 'सरकार कश्मीर के हालात देश से छुपा रही है. किसी भी विदेशी मीडिया की रिपोर्ट देख लीजिए सब साफ हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें- ईद की खुशियां नहीं, महंगाई का मातम मना रहा कंगाल पाकिस्‍तान

इससे पहले रविवार को सीहोर जिले के दौरे पर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'मैंने आप लोगों से कहा था कि अगर धारा 370 हटी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे, देखिए आज कश्मीर जल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का संदर्भ लें और देखें कि कश्मीर में क्या हो रहा है. उन्होंने (सरकार) आग में हाथ जलाया, कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अपील करता हूं कि इस समस्या को जल्दी हल कराइए, नहीं तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा.' 

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्य में बांट दिया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है. 

यह वीडियो देखें- 

Narendra Modi amit shah jammu-kashmir Article 370 Congress leader Digvijaya Singh
Advertisment