/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/16/Digvijay-Singh-48.jpg)
former Chief Minister Digvijay Singh( Photo Credit : News State)
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर संकट की इस घड़ी में पंजाब की तर्ज पर मप्र में भी मध्यान्ह भोजन योजना में पंजीकृत बच्चों के घरों में मध्यान्ह भोजन पहुंचाए जाने की मांग की है. पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी से देशव्यापी लॉकडाउन के साथ मप्र के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं.
इस वजह से इन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पा रहा है. गरीब और मजदूर वर्ग के काम बंद हो जाने से और बच्चों का मध्यान्ह भोजन बंद हो जाने से इन परिवारों पर दोहरी मार पड़ रही है. पंजाब सरकार द्वारा वहां के बच्चों को मिड डे मील उनके घरों में वितरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- कोरोना से लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस को लेना पड़ा भूतों का सहारा
वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि लोग दिये जलाएं, लेकिन वास्तव में गरीबों के घर के चूल्हे जल जाएं तो समझो दिये जल गए. शर्मा ने कहा कि उनके घर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर लोग पता नोट करा सकते हैं, उनके घर पर ही राशन पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जाएगी.
Source : News State