दिग्विजय सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, पंजाब की तर्ज पर मप्र में मिड डे मील चलाने की रखी मांग

पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी से देशव्यापी लॉकडाउन के साथ मप्र के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं.

पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी से देशव्यापी लॉकडाउन के साथ मप्र के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
digvijay singh

former Chief Minister Digvijay Singh( Photo Credit : News State)

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर संकट की इस घड़ी में पंजाब की तर्ज पर मप्र में भी मध्यान्ह भोजन योजना में पंजीकृत बच्चों के घरों में मध्यान्ह भोजन पहुंचाए जाने की मांग की है. पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी से देशव्यापी लॉकडाउन के साथ मप्र के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं.

Advertisment

इस वजह से इन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिल पा रहा है. गरीब और मजदूर वर्ग के काम बंद हो जाने से और बच्चों का मध्यान्ह भोजन बंद हो जाने से इन परिवारों पर दोहरी मार पड़ रही है. पंजाब सरकार द्वारा वहां के बच्चों को मिड डे मील उनके घरों में वितरित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस को लेना पड़ा भूतों का सहारा

वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि लोग दिये जलाएं, लेकिन वास्तव में गरीबों के घर के चूल्हे जल जाएं तो समझो दिये जल गए. शर्मा ने कहा कि उनके घर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर लोग पता नोट करा सकते हैं, उनके घर पर ही राशन पहुंचाए जाने की व्यवस्था की जाएगी.

Source : News State

Digvijay Singh MP Shiv raj singh chauhan
      
Advertisment