ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वॉइन करने पर दिग्विजय सिंह ने दी बधाई

मध्य प्रदेश की सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Scindia- Digvijay

सिंधिया के बीजेपी ज्वॉइन करने पर दिग्विजय सिंह ने दी बधाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. सिंधिया आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर उनके पूर्व सहयोगी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट करके बीजेपी में शामिल होने की बधाई दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने सोनिया, राहुल और कमलनाथ का नाम तक नहीं लिया पर हमला तगड़ा बोला

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भाजपा में शामिल होने पर बधाई। भाजपा के मप्र के नेताओं को भी मेरी हार्दिक बधाई.'

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश विधानसभा में कमलनाथ सरकार के बहुमत साबित करने का विश्वास जताया. उन्होंने दावा किया कि 22 बागी विधायकों में 13 ने कांग्रेस नहीं छोड़ने का भरोसा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं से यह समझ पाने में गलती हुई कि सिंधिया कांग्रेस छोड़ने जैसा कदम उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे ने BJP में शामिल होने पर ज्योतिरादित्य का किया गर्मजोशी से स्वागत, कहा अगर राजमाता...

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उसके बाद दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इन बैठकों के बाद सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था. इस पूरे घटनाक्रम से साफ हुआ कि सिंधिया को कांग्रेस पार्टी में पर्दे से पीछे रखा जाने लगा था, जिससे वह काफी नाराज से. जिसका नतीजा यह हुआ कि आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.

यह वीडियो देखें: 

Digvijaya Singh congress madhya-pradesh BJP Jyotiraditya Scindhia JP Nadda
      
Advertisment