/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/11/729006282-digvijaya-6-44-5-79.jpg)
दिग्विजय सिंह
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल आपस में भिड़ गए. विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखने की बात को लेकर दोनों इस कदर आग बबूला हुए कि एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे. इसी दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने पैर से जूता निकाला और विधायक को 4 सेकेंड में 7 जूते मारे. इस घटना के बाद आम पब्लिक से लेकर नेताओं ने बीजेपी की खूब खिंचाई की. ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने इसको लेकर जैसे ही Tweet किया, वह Troll हो गए.
नम्रता और विवेक से भरे हुए माननीय सासंद शरद त्रिपाठी जी की नम्रता और विवेक का उज्जवलंत उदाहरण। pic.twitter.com/vQYTwJ6QqZ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 11, 2019
इस ट्वीट के बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गए. एक यूजर सतीश लिखते हैं कि यहाँ महाराज जी की बात हो रही हे, जिन्होंने इक मासूम बेटी की उर्म की महिला पत्रकार को धन बल छल पद से बहका कर उस के साथ अवैध, अनैतिक शारीरिक सम्बंद बनाए। कल को ऐसा किसी के भी परिवार की महिलाओ के साथ भी हो सकता हे, ऐसे असामाजिक लोगो का बहिष्कार करे, हुक्का पानी बंद करे.
यहाँ महाराज जी की बात हो रही हे, जिन्होंने इक मासूम बेटी की उर्म की महिला पत्रकार को धन बल छल पद से बहका कर उस के साथ अवैध, अनैतिक शारीरिक सम्बंद बनाए।
कल को ऐसा किसी के भी परिवार की महिलाओ के साथ भी हो सकता हे, ऐसे असामाजिक लोगो का बहिस्कार करे, हुक्का पानी बंद करे pic.twitter.com/hjVhn7LOrG— satish (@SatishSirotha) March 11, 2019
वहीं एक अन्य यूजर का कमेंट यह है.
चचा उनको उनकी सज़ा मिल गयी टिकट कट चुका है उनका,लेकिन आपका क्या हुआ आप तो कहिंयो के नही रहे, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो आपको कमरे में मीटिंग के लिए जाने नही दिया कुत्तो की तरह गेट पे रोक दिया,अपना सोचो चचा कबतक चमचा गिरी करोगें
— वैरागी मुसाफ़िर...✍ (@kshatriya_0001) March 11, 2019
अपनी महिला नेता को टंच माल बोलने वाले पाठ पढ़ा रहे हैं।
पत्नी की चिता की लाश ठंढी भी नहीं पड़ी थी कि नई शादी वो भी-----से करने वाले पाठ पढ़ा रहे हैं— S K Dube (@rajubaba25) March 11, 2019
इससे पहले दिग्विजय सिंह एयर स्ट्राइक का सबूत मांगकर ट्रोल हुए थे. बता दें किस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक ( Air Strike) के बाद विपक्षी दल मोदी सरकार से लगातार सबूत मांग रहे हैं. पहले भी सबूत मांग चुके मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ताबड़तोड़ ट्वीट करके बीजेपी को घेरा था.
उन्होंने कहा है कि आप, आपके वरिष्ट नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है. देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है.
Source : DRIGRAJ MADHESHIA